अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के उप सहायक बेन रोद्स ने कहा कि हांगचो में अमेरिका व चीन के नेताओं की भेंटवार्ता द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने में अहम साबित होगी। साथ ही और कुछ क्षेत्रों के मतभेद कम करने में भी सहायक होगी।
गौरतलब है कि बराक ओबामा 2 से 9 सितंबर को चीन व लाओस जाएंगे और जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन, अमेरिका-आसियान नेताओं के शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 2009 में राष्ट्रपति बनने के बाद यह ओबामा का एशियाई देशों का 11 वां दौरा होगा। हांगचो में ओबामा चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे।
रोद्स ने कहा कि चीन व अमेरिका के नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन के निपटारे, ईरान के परमाणु समझौते के जरिए नाभिकीय प्रसार रोकने और कोरिया प्रायद्वीप आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही साइबर सुरक्षा जैसे मसलों पर भी विचार विमर्श करेंगे।
(श्याओयांग)