Web  hindi.cri.cn
    जी-20 सहयोग से वैश्विक अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
    2016-08-29 16:41:30 cri

    जर्मन विकास संस्थान के डीन डिर्क मेसनर ने आशा जताई है कि जी-20 सदस्य देश वैश्विक अर्थव्यवस्था के सतत विकास को बढ़ावा देंगे।

    मेसनर ने कहा कि दुनिया में वैश्विक शासन को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था में करीब 85 प्रतिशत चुनौतियां जी-20 के सामने मौजूद हैं। जी-20 के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य की दिशा को स्पष्ट किया जाना है। उन्हें आशा है कि चीन सतत विकास व ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के निवेश को बढ़ावा देकर वैश्विक विकास को मजबूत करेगा।

    मेसनर ने प्रस्ताव दिया कि जी-20 तीन दिशाओं से कोशिश कर सकता है। पहला, सतत बुनियादी ढांचे के निवेश की पहल को लागू करना। दूसरा, न्यायसंगत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की रक्षा करना । तीसरा, संकट की पुनरावृत्ति से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली में सुधार।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040