जी20 हांगचो शिखर सम्मेलन होने वाला है। इसकी तैयारी में दो महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं यानी वित्त व समन्वयक एक साथ चलायी जा रही हैं, और सिलसिलेवार सफलता हासिल हुई है।
इसकी चर्चा में चीनी वित्त मंत्री लो चीवेई ने कहा कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिति जटिल व गंभीर है। अर्थव्यवस्था का निष्पक्ष, युक्तिसंगत व कारगर वैश्विक शासन नहीं हो पा रहा। जी20 भी संकट के मुकाबले से दीर्घकालीन आर्थिक शासन तक बदलने के दौर में गुजर रही है।
इस वर्ष होंगचो शिखर सम्मेलन के मुद्दे, यानी सृजन, शक्ति, लिंकेज व सहनशील विश्व अर्थव्यवस्था के मद्देनजर कुल मिलाकर तीन बार जी20 के वित्त मंत्री व केंद्रीय बैंक के महानिदेशक सम्मेलन आयोजित किये गये। चार बार जी20 के वित्त सम्मेलन आयोजित किये गये, और बीस से अधिक बार कार्य दल व अध्ययन दल की बैठक आयोजित की गयी। उन सम्मेलनों में विश्व आर्थिक स्थिति, शक्तिशाली अनवरत व संतुलित वृद्धि ढांचा, पूंजी-निवेश व बुनियादी सुविधाओं पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय ढांचा, वित्तीय विभागों के सुधार, अंतर्राष्ट्रीय कर वसूली सहयोग, हरित वित्त, जलवायु की पूंजी, आतंकवाद विरोधी वित्तदान आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी।
चंद्रिमा