Web  hindi.cri.cn
    जी20 शिखर सम्मेलन के भूमंडलीय बैंकिंग शासन को संपूर्ण किया जाए : युरोप
    2016-08-28 15:27:03 cri
    जी20 हांगचो शिखर सम्मेलन होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं।"अधिक उच्च कारगर भूमंडलीय आर्थिक बैंकिंग शासन"मौजूदा शिखर सम्मेलन के विषयों में से एक है। युरोप के कई राजनीतिज्ञों और विद्वानों के विचार में इस वर्ष चीन ने जी20 के जरिए बैंकिंग शासन को संपूर्ण करने में कारगर उपलब्धियां हासिल कीं। उन्हें उम्मीद है कि हांगचो के जी20 शिखर सम्मेलन में विश्व भर में बैंकिंग प्रणाली में सुधार को आगे बढ़ाया जाएगा और भूमंडलीय आर्थिक वृद्धि के लिए योगदान किया जाएगा।

    युरोप के विद्वानों के विचार में वर्ष 2008 में भूमंडलीय वित्तीय संकट पैदा होने के बाद से लेकर अब तक जी20 ने वैश्विक आर्थिक बैंकिंग शासन में सुधार करने की महत्वपूर्ण शक्ति बन गई है। इस वर्ष चीन के प्रयास के आधार पर जी20 सम्मेलन ने भूमंडलीय बैंकिंग शासन का ढांचागत रूपांतरण शुरु किया, जिसमें वैश्विक बैंकिंग सुरक्षा नेटवर्क, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के विशेष आहरण अधिकार यानी (एसडीआर) का प्रयोग, हरित बैंकिंग, भूमंडलीय बैंकिंग व्यवस्था में सुधार आदि विषय शामिल हैं। इन विषयों पर विचार विमर्श करने से विश्व भर में बैंकिंग शासन के ढांचे पर गहरे और रणनीतिक प्रभाव पड़ेगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040