Web  hindi.cri.cn
    चीनी राहत दल ने इटली के भूकंपग्रस्त क्षेत्र में काम शुरू किया
    2016-08-28 14:25:00 cri

    चीन का एक नागरिक राहत दल 25 अगस्त को इटली के भूकंपग्रस्त क्षेत्र पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया ।

    इस राहत दल के नेता के अनुसार चीनी राहत विशेषज्ञों के पास उन्नतिशील जीवन की खोज करने वाली मशीन समेत बचाव उपकरण उपलब्ध हैं जो राहत कार्यों में मदद कर सकते हैं । इटली में जो भूकंप आया है उसका स्रोत उथला है । इसका मतलब है कि भूकंप होने से उत्पन्न नुकसान और अधिक गंभीर है ।

    आजकल इटली के सबसे गंभीर भूकंपग्रस्त क्षेत्र एमातरिस में इजराइल और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के नागरिक राहत दल इकट्ठे हुए हैं यद्यपि इटली सरकार ने विदेशी राहत की जरूरत नहीं होने की घोषणा की ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040