Web  hindi.cri.cn
    यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में सुरक्षा और अर्थतंत्र पर ध्यान केंद्रित हो
    2016-08-27 16:56:16 cri

    द विसेग्राद समूह के सदस्य देशों और जर्मनी के नेता ने 26 अगस्त को संयुक्त रूप से कहा कि सितंबर में आयोजित होनेवाले यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में सुरक्षा और आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर अधिक ध्यान केंद्रित होना चाहिये।

    जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और विसेग्राद समूह के चार देश (हंगरी,चेक गणराज्य,स्लोवाकिया और पोलैंड) के प्रधानमंत्रियों ने उस दिन वारसॉ में वार्ता की। इस दौरान उन्होंने 16 सितंबर को स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातीस्लावा में आयोजित होनेवाले यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन की तैयारी कार्य पर विचार-विमर्श किया।

    मार्केल ने वार्ता के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में सुरक्षा के विषय पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिये। मौजूदा सुरक्षा उपायों के आधार पर सुरक्षा चेतावनी के स्तर को आगे बढ़ाना होगा। साथ ही उन्होंने यूरोपीय संघ के आर्थिक विकास पर भी जोर दिया।

    पोलैंड के प्रधानमंत्री बीयाटा ज़इदलो ने कहा कि यूरोपीय संघ को एकजुट होना चाहिये और यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर जाने के बाद हमें सभी परिणामों का सामना करना है।

    स्लोवाक प्रधानमंत्री रॉबर्ट फीको ने यूरोपीय संघ के नेताओं को शिखर सम्मेलन के दौरान वर्तमान स्थिति पर आम सहमति हासिल करने और यूरोपीय संघ के भविष्य का विकास बढ़ाने की उम्मीद जताई।

    चेक प्रधानमंत्री बुहोस्लाव सोबोत्का ने इसपर कहा कि यूरोपीय देशों को सुरक्षा मामलों पर एक दूसरे के बीच सहयोग को मजबूत बनाना है, खासकर यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के बाहरी सीमा क्षेत्रों में अधिक रक्षा कदम उठाने की जरूरत है।

    हंगरी के प्रधानमंत्री ओरबान ने कहा कि यूरोपीय संघ के सामने वित्तीय संकट, आतंकवाद, अवैध आव्रजन और यूक्रेन संकट जैसी समस्या मौजूद है। इन समस्याओं को हल करने के लिये यूरोपीय संघ की शक्ति कमजोर है।

    अंजली

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040