Web  hindi.cri.cn
    इटली के विनाशकारी भूकम्प में अबतक 281 की मौत
    2016-08-27 16:24:53 cri

    26 अगस्त को इटली से मिल रही खबरों के अनुसार बुधवार तड़के आए विनाशकारी भुकम्प में अबतक 281 लोग मारे गए हैं। भूकम्प ने सबसे अधिक तबाही अमात्रिस शहर में मचाई है जहां पर 221 लोग मारे गए हैं, इसके अलावा 11 लोग अकुमोली शहर में मारे गए हैं। ये दोनों ही शहर भूकम्प केन्द्र के सबसे निकट बसे हैं। इसके अलावा अरक्वाता डेल त्रोन्तो औऱ पेस्कारा डेल त्रोन्तो में 49 लोगों की मौत हुई है। ये चारों शहर अस्कोली पिसेनो प्रांत में हैं।

    लाज़ियो, मार्चा और अब्रुज़ो क्षेत्रों में 387 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा इटली के प्रशासन के अनुसार 238 लोगों को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया है। इस भयंकर भूकम्प के कारण 21 सौ लोग बेघर हुए हैं।

    भूगर्भवेत्ताओं ने बताया है कि इस भूकम्प से इटली के कुछ क्षेत्रों की भूमि 20 सेंटीमीटर नीचे धंस गई है।

    मृतकों के ताबूतों को एस्कोली पिसेनो प्रांत के मार्चे कस्बे के जिम्नेज़ियम में रखा गया है जहां पर शनिवार को सभी को सामूहिक रूप से दफ़नाया जाएगा, इस दुखद अवसर पर प्रधानमंत्री मात्तेओ रेन्ज़ी ने शनिवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इस दिन इटली के राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। लाज़ियो में प्रधानमंत्री रेन्ज़ी मृतकों की अंतिम क्रिया में हिस्सा लिया।

    पंकज

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040