जी-20 के हांगचो शिखर सम्मेलन से विश्व आर्थिक वृद्धि में नई उम्मीद जगेगी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 26 अगस्त को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चीन के प्रोत्साहन में जी-20 के शिखर सम्मेलन में पहली बार विकास को वैश्विक समग्र नीतिगत ढांचे में प्राथमिकता दी जाएगी और वर्ष 2030 संयुक्त राष्ट्र अनवरत विकास कार्यसूचि के कार्यांवयन के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। सहिष्णुतापूर्ण और साझा विकास जी-20 के हांगचो शिखर सम्मेलन का एक विषय है। सदस्य देश अनवरत विकास, आपसी सहयोग और समान समृद्धि पर विचार-विमर्श करेंगे।
लू खांग ने कहा कि हम अनवरत विकास कार्यसूचि का कार्यांवयन बढ़ाने के साथ साथ विकासशील देशों को समर्थन देंगे। हम कृषि, रोजगार और सहिष्णुतापूर्ण व्यापार पर भी ध्यान देंगे। विश्वास है कि जी-20 का हांगचो शिखर सम्मेलन और शक्तिशाली संकेत दिखाएगा और विश्व आर्थिक वृद्धि में नई उम्मीद जगाएगा।
(ललिता)