पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो चीन में सात प्राचीन राजधानियों में से एक है। शहर में हअफ़ांग सड़क बहुत लोकप्रिय है, जो हांगचो के पुराने शहरी क्षेत्र में वूशान पर्वत की तलहटी पर स्थित है। इस सड़क का इतिहास बहुत पुराना है, जहां मिंग और छिंग राजवंशों की संस्कृति देखी जा सकती है।
हअफ़ांग सड़क हांगचो के स्थानीय निवासियों का ही नहीं, बल्कि बाहर से आए पर्यटकों का भी पसंदीदा स्थल है। सड़क पर कई दुकानें मौजूद हैं, जहां लोग विशेष स्थानीय पकवानों का मज़ा ले सकते हैं। सौ से अधिक दुकानों में प्राचीन वस्तुएं, हस्तशिल्प, चित्र, कलात्मक वस्तुएं आदि खरीदी जा सकती हैं।
स्वादिष्ट पकवान का मज़ा लेने के बाद, कुछ खरीदारी करने के पश्चात, पर्यटक हअफ़ांग सड़क स्थित दुकानों में मित्रों और रिश्तेदारों को भेंट देने के लिए शी हू की मशहूर लोंगचिंग चाय और हांगचो"स्वर्ग"ब्रांड वाली छाता खरीदा जा सकता है।
(श्याओ थांग)