चीनी विदेश मंत्री वांग यी 25 अगस्त को पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए अल्बानिया के विदेश मंत्री बुशाती के साथ मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि अगले महीने से चीन की बहुपक्षीय कूटनीति का व्यस्त दौर शुरू होगा। जी20 शिखर सम्मेलन चीन में आयोजित होगा। चीन अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक बहुपक्षीय कार्यवाहियों में भाग लेगा, क्षेत्रीय सहयोग गहराने और वैश्विक शासन की प्रक्रिया को सुधारने में योगदान देगा।
वांग यी ने कहा कि जी20 का हांगचो शिखर सम्मेलन इस वर्ष चीन की सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक कार्यवाही है। विभिन्न पक्षों के समर्थन में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी का काम सुचारु रूप से किया गया है। हांगचो और चीन इस शिखर सम्मेलन के लिए तैयारी कर चुका है। विश्वास है कि वर्तमान शिखर सम्मेलन विश्व आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने, वैश्विक शासन की प्रक्रिया को सुधारने के लिए नया महत्वपूर्ण योगदान किया जाए।
(वनिता)