Web  hindi.cri.cn
जी-20 देशों के लिए अभिनव प्रतिस्पर्धा शक्ति की रैंकिंग जारी
2016-08-26 11:20:51 cri

जी-20 देशों के लिए अभिनव प्रतिस्पर्धा शक्ति की रैंकिंग की पीली बुक 25 अगस्त को पेइचिंग में प्रकाशित हुई । इस बुक के अनुसार अमेरिका सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है, इसके बाद ब्रिटेन और जापान की प्रतिस्पर्धा शक्ति दूसरे और तीसरे स्थान पर है जबकि चीन नौवें स्थान पर है ।

इस बुक के अनुसार सभी विकासमान देशों में चीन की रैंकिंग सबसे अच्छी है और इससे यह जाहिर है कि इधर के वर्षों में चीन की वेंचर रणनीति सफल रही है । पर इस रैंकिंग में जो पहले स्थान पर रहे हैं वे सब विकसित देश हैं जिससे विकसित देशों की बेहत्तर आर्थिक नींव और उनकी मानव संसाधन व वातावरण की वरियता साबित होती है ।

( हूमिन )

1 2
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040