|
कुछ दिनों के बाद जी-20 के नेता चीन के हांगचो में इक्ट्ठे होकर वैश्विक अर्थव्यवस्था के निरंतर, स्वस्थ, संतुलित विकास पर विचार करेंगे। धरती पर स्वर्ग कहलाने वाले हांगचो के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीयकरण की प्रक्रिया को तेज करने का एक मौका है। इस सम्मेलन के दौरान हांगचो का विशेष सांस्कृतिक आकर्षण और रचनात्मक ऊर्जा प्रदर्शित होंगे। बेहद सुंदर शीहू झील और ग्रांड नहर औपचारिक रूप से दुनिया की आंखों के सामने आएंगे। जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन हांगचो के आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक विकास को बढ़ाएगा।
जी-20 शिखर सम्मेलन के आगमन के साथ-साथ हांगचो ने खास तैयारी की है। हांगचो शहर में जी-20 से संबंधित तत्व हर जगह देखे जा सकते हैं। विश्वास है कि हांगचो दुनिया को एक अलग अनुभव लाएगा।
(मीनू)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|
![]() |
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |