चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के निमंत्रण पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माउरिसिओ माकरी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क गेयून-हये, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मई, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, जापानी प्राधानमंत्री शिंजो अबे, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, इटालवी प्रधानमंत्री माटेओ रेंजी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सेन लोंग जैसे देशों के नेता और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टुस्क, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लाड जंकर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कीमून, विश्व बैंक (डब्ल्यूबीजी) के अध्यक्ष किम जिम-योंग, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) की मुखिया क्रिस्टीना लोगार्ड, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक रोबर्टो अज़ेवेडो, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के महानिदेशक गॉय रैडेर और आर्थिक सहयोग व विकास संगठन(ओईसीडी) के महासचिव जोसे एंगल गुरिया ट्रेविनो आदि संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेता जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन में उपस्थित होंगे।
(श्याओ थांग)