चीन ने अपने 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अभिनव, समन्वय, हरित, खुलेपन और साझा की नई अवधारणा तैयार की है जिससे विश्व को चीन की भविष्य में आर्थिक विकास की दिशा दर्शायी गयी है ।
वर्तमान में चीन के देशभर में नवीनीकरण का रूझान नज़र आ रहा है जिससे चीन के आर्थिक विकास में नयी जीवन शक्ति फूंकी गई है । चीन की नई अवधारणा में ये मुद्दे शामिल हैं यानी नवीनीकरण से विकास मोड का सुधार किया जाएगा, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच आर्थिक संतुलन तैयार किया जाएगा, हरित झंडे के नीचे मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित किया जाएगा, खुली नीति पर कायम रहते हुए विश्व अर्थतंत्र में चीन का स्थान उन्नत किया जाएगा और अंत में आर्थिक विकास का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा ।
नई अवधारणा से चीन के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है । इस वर्ष की पहली छमाही में चीन की आर्थिक विकास दर 7 प्रतिशत तक रही और आर्थिक विकास के गुण में सुधार भी नज़र आने लगा है । दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन पर अधिकाधिक अंतर्राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित हो रहा है ।
( हूमिन )