Web  hindi.cri.cn
    वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ाने में जी-20 की भूमिका उजागर करें : विशेषज्ञ
    2016-08-25 10:59:55 cri
    11वें जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 4 से 5 सितंबर तक दक्षिणी चीन के हांगचाओ शहर में किया जाएगा । सम्मेलन की समीक्षा करते हुए अमेरिका के कुछ विशेषज्ञों और विद्वानों ने यह आशा जतायी है कि जी-20 वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेगा और चीन और अमेरिका भी विश्व के सामने मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए अधिक सहयोग करेंगे।

    अमेरिका के ह्वाइट हाउस के विश्व आर्थिक मामले के जिम्मेदार उच्च अधिकारी वैली ओ अद्येमो ने कहा कि जी-20 के विभिन्न सदस्यों को अनवरत विकास के ढ़ांचे पर विचार विनिमय करना चाहिये । वर्तमान में जी-20 सदस्यों का व्यापार रकम विश्व का 80 प्रतिशत है और इनका अर्थतंत्र भी विश्व का 85 प्रतिशत भाग है । इसलिए जी-20 शिखर सम्मेलन में विश्वव्यापी मामलों को निपटाना चाहिये।

    दूसरी ओर अमेरिकी विद्वान एमी सिलियो ने भी कहा कि शिखर सम्मेलन में चीन और अमेरिका के बीच सहयोग करने की अहम भूमिका है । वास्तव में इन दोनों देशों के सहयोग के बिना किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सवाल का समाधान भी असंभव होगा । इस बार अमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों की इस वर्ष में अंतिम वार्ता होगी और आशा है कि उनके बीच अंतर्राष्ट्रीय मामलों के समाधान पर सहयोग करने की चर्चा की जाएगी ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040