चीन और जापान को जी-20 के सुअवसर पर संपर्क करना चाहिए
2016-08-25 10:39:13 cri
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने 24 अगस्त को तोक्यो में जापान के विदेश मंत्री किसिदा फुमिओ से मुलाकात की।
भेंट मुलाकात के बाद वांग यी ने कहा कि जापान जी-20 समूह का मुख्य सदस्य देश है। चीन जापानी प्रधानमंत्री शिन्ज़ो अबे के चीन में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में उपस्थिति देने का स्वागत करता है। शिन्ज़ो अबे और जापान सरकार ने चीन में आयोजित जी-20 के शिखर सम्मेलन पर सकारात्मक रवैया अपनाया है, जिस पर चीन ने खासा ध्यान दिया है। चीन सभी अतिथि देशों का सम्मान करेगा, आशा है कि चीन और जापान इस सुअवसर पर संचार मजबूत करेंगे, ताकि चीन-जापान संबंधों को सुधारने में सुविधा दी जा सके। (मीरा)