अब चीन में "जी-20 के समय" में प्रवेश हो चुका है। चीन दुनिया भर से आने वाले अतिथियों की प्रतीक्षा में है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 24 अगस्त को पेइचिंग में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हांगचो में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विभिन्न पक्षों के समान प्रयासों से शिखर सम्मेलन में करीब 30 परिणाम प्राप्त होने की संभावना है। संबंधित देशों ने आशा जताई कि सहयोग मजबूत करने के साथ साथ शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन होगा।
बताया जाता है कि जी-20 के सभी सदस्य देशों के नेता सम्मेलन में भाग लेंगे। उनके अलावा, चीन ने चाड, मिस्र, कजाखस्तान, लाओस, सेनेगल और थाईलैंड समेत कई विकासशील देशों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया है। लू खांग ने कहा कि विकासशील देशों की आवाज़ इस बार के जी-20 शिखर सम्मेलन में पूर्ण रूप से सुनी जाएगी।
(ललिता)