अलीबाबा ग्रुप छोटे व मझोले कारोबारों को ई-कॉमर्स सेवा प्रदान करेगा
2016-08-24 14:10:18 cri
चीन के मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी सेवा के जरिये मझोले कारोबारों की मदद करने की कोशिश करेगा । अभी तक अलीबाबा ग्रुप की सेवा विश्व में 190 से अधिक देशों व क्षेत्रों में फैल गयी है ।
रिपोर्ट के अनुसार बहुत से छोटे व मझोले कारोबारों ने अलीबाबा ग्रुप की ई-कॉमर्स फ्लेटफोर्म के जरिये अपने उत्पादों का विश्व बाजार में निर्यात किया है । पाकिस्तान के एक छोटे कारोबार के मेनेजर हुसैन ने कहा कि वे अलीबाबा ग्रुप के ई-कॉमर्स फ्लेटफोर्म की मदद से दो साल के भीतर ही दस लाख अमेरिकी डॉलर का मुनाफा कमाने में सफल हुए ।
चीन के हांगचाओ शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से अलीबाबा ग्रुप भी अपने कार्य के विकास में गति देगा और विश्व आयात-निर्यात में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा ।
( हूमिन )