हांगचाओ शहर में खड़ी फेइलाई पर्वत
2016-08-24 14:09:41 cri
हांगचाओ शहर के सुन्दर शी हू झील के तट पर स्थित लींगयेन मंदिर के पास 168 मीटर ऊँचा फेइलाई पर्वत खड़ता है । इस असाधारण पर्वत के साथ बहुत सी कहानियां जुड़ी हुई हैं । इस पर्वत की चोटी पर सैकड़ों साल पहले बनायी गयी गुफाएं और बौद्ध मूर्तियां दिखती हैं । और अजब की बात है कि यह चोटी आसपास पहाड़ियों से बिल्कुल अलग है । ऐसी एक कहानी है कि सन 326 में एक भारतीय साधु उपदेश देने के लिए हांगचाओ शहर आये थे । लींगयेन मंदिर के पास खड़ी चोटी देखकर उन्होंने कहा कि यह चोटी हिन्दू देश से उड़कर आयी है । बाद में इस चोटी को फेइलाई चोटी नाम दिया गया । चीनी भाषा में फेइलाई का मतलब है कहीं से उड़कर आया है ।