शीहू झील के तट पर शी-सीन सड़क
2016-08-22 11:20:49 cri
वर्ष 1920 में निर्मित शी-सीन सड़क हांगचाओ शहर में सबसे जाने माने दस ऐतिहासिक सड़कों में से एक है जो विश्व मशहूर शीहू झील के तट पर स्थित है । शी-सीन सड़क चीन के आधुनिक इतिहास से घनिष्ठ रूप से जुड़ी हुई है। सौ वर्ष पहले यहां चीन के अनेक मशहूर कलाकार, चिकित्सक, राजनीतिज्ञ और व्यापारी इकट्ठे रहते थे पर समय बीतने के साथ-साथ इस सड़क पर खड़े भवनों और वास्तुओं का जीर्णोद्धार किये जाने की बड़ी जरूरत हुई । जी-20 शिखर सम्मेलन के स्वागत में हांगचाओ शहर ने शी-सीन सड़क का पूर्ण रूप से जीर्णोद्धार करने का काम किया । मरम्मत होने के बाद शी-सीन सड़क पर सभी इमारतों का नया व सुन्दर रूप नज़र आने लगा है और वह शीहू झील के तट पर एक नया तीर्थ स्थल बन गया है ।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|