Sunday   Apr 13th   2025  
Web  hindi.cri.cn
दुनिया में सबसे पुरानी नहर --- पेइचिंग-हांगचाओ ग्रांड नहर
2016-08-22 11:19:30 cri

1797 किलोमीटर लम्बी पेइचिंग-हांगचाओ नहर विश्व में सबसे पुरानी नहरों में से एक मानी जाती है । वर्ष 2002 में इस नहर के हांगचाओ भाग का पूर्ण रूप से जोर्णोद्धार किया गया । नहर के दोनों तटों पर वातावरण का सुधार और बागवानी भी समाप्त हो गया है । साथ ही नहर के क्षेत्र में सांस्कृतिक अवशेषों से आधारिक संग्रहालयों, अजायबघरों, सांस्कृतिक पार्कों और पर्यटन स्थलों का फैलाव भी है । आज पेइचिंग-हांगचाओ नहर का हांगचाओ भाग एक मशहूर पर्यटन क्षेत्र भी बना है जहां लोगों को प्राचीन काल में परिवहन संस्कृति की जानकारी मिल सकती है और नहर के तटों पर रहने वालों को भी सांस्कृतिक जीवन का आनन्द लेने और आराम करने की सही जगह मिल पायी है ।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040