जी20 का 11वां शिखर सम्मेलन 4-5 सितंबर तक चीन के हांगचो में आयोजित होगा। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लौद जंकर यूरोपीय संघ की ओर से इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इसकी चर्चा में यूरोपीय संघ स्थित चीनी प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्ष यांग येनई ने कहा कि इस बार जी20 के हांगचो शिखर सम्मेलन का मुद्दा है सृजन, जीवन शक्ति,लिंकेज व सहनशील वैश्विक अर्थव्यवस्था। जो यूरोपीय संघ के लिये सार्थक है।
उन्होंने कहा कि विश्व आर्थिक वृद्धि धीमी होने की पृष्ठभूमि में व्यापार संरक्षणवाद ज्यादा स्पष्ट हुआ है। यूरोपीय संघ कई बार कह चुका है कि चीन के लौह इस्पात में ऑवर उत्पादन-क्षमता है। वास्तव में यह संरक्षणवाद ही है। कुछ समय से पहले शांगहाई में आयोजित जी20 वित्त मंत्रियों की बैठक में व्यापार व पूंजी-निवेश पर बल दिया गया। हमें आशा है कि जी20 के हांगचो सम्मेलन से यूरोपीय संघ को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व पूंजी-निवेश की स्वतंत्रता में बढ़ावा मिल सकेगा।
चंद्रिमा