जी-20 सम्मेलन से वैश्विक अर्थव्यवस्था को मिलेगी ताकत
2016-08-15 17:59:39 cri
11 वां जी-20 शिखर सम्मेलन 4 और 5 सितंबर को चीन के हांग चो शहर में आयोजित होगा। जी-20 के सदस्य देशों और मेहमान देशों के नेता सम्मेलन में भाग लेंगे। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग बैठक की अध्यक्षता करेंगे। चीन सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इस शिखर सम्मेलन से वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आने, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और वैश्विक आर्थिक शासन को नई शक्ति मिलने की उम्मीद जताई। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 15 अगस्त को इसकी पुष्टि की।
इस दौरान चीनी उप विदेश मंत्री ली बौतुंग ने कहा कि चीन ने इस सम्मलेन में जी-20 के विकास का खाका तैयार करने, संरचनात्मक सुधार को आगे बढ़ाने, वैश्विक आर्थिक शासन में सुधार करने और वित्तीय, कराधान, ऊर्जा, भ्रष्टाचार आदि क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने की आशा जताई।
चीनी उप वित्त मंत्री चु क्वांगयौ ने कहा कि विभिन्न सदस्य देशों के वित्तीय नीति संबंधी विचारों को सम्मेलन में पारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के निदेशकों ने मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति और संरचनात्मक सुधार नीतियों का व्यापक उपयोग करने पर सहमति जताई है।
चीनी केंद्रीय बैंक के उप निदेशक यी कांग ने कहा कि विभिन्न पक्षों के बीच आर्थिक अनुसंधान व निर्णय और समन्वय नीति पर महत्वपूर्ण सहमति बनी है। (देव)