जी-20 का शिखर सम्मेलन और ब्रिक्स की अनौपचारिक शिखर बैठक हांग जो में होंगे
2016-08-15 11:02:50 cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 15 अगस्त को ऐलान किया कि जी-20 के 11वें शिखर सम्मेलन का आगामी 4 और 5 सितम्बर को पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के हांग जो शहर में आयोजन होगा। इस सम्मेलन का मुख्य विषय हैः नवोन्मेष, जीवंनी शक्ति, लिंकेज और समावेश वाले वैश्विक अर्थतंत्र बनाओ। जी-20 देशों के सदस्य, मेहमान-देशों के नेता और संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी इस सम्मेलन में उपस्थित होंगे। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और सम्मेलन के दौरान होने वाली ब्रिक्स की अनौपचारिक शिखर बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
इससे पहले जी-20 का उद्योग एवं व्यापार शिखर अधिवेशन 3 और 4 सितम्बर को आयोजित होगा, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग उद्घाटन-भाषण देंगे।