रियो ओलंपिक में "मेड इन चाइना" पर लोगों का ध्यान आकर्षित
2016-08-05 11:21:43 cri
रियो ओलंपिक 5 अगस्त को ब्राज़ील के शहर रियो डी जनेरियो में आयोजित किया जा रहा है। ओलंपिक में न सिर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन, बल्कि जगह-जगह दिखाई दे रहे "मेड इन चाइना" पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित हो रहा है ।
रियो शहर को ओलंपिक पार्क से जोड़ने वाला नम्बर 4 मेट्रो का इस्तेमाल पहली अगस्त से शुरू हुआ । इसमें चलने वाले सभी 90 रेल गाड़ी सब चीन निर्मित हैं। साथ ही ओलंपिक खेल मैदानों के सुरक्षा जांच चौकियों पर लगे सुरक्षा उपकरण भी चीन से आयातित हैं । ओलंपिक खेलों की समाप्ति के बाद इन उपकरणों का दूसरे क्षेत्रों में इस्तेमाल भी किया जाएगा ।
इनके अलावा ओलंपिक गांव में कर्मचारियों के लिए उपयोगी इंटरकॉम भी"मेड इन चाइना"का है और यह चर्चित भी है कि रियो ओलंपिक में बहुत से स्मृति चिन्ह भी चीन निर्मित हैं ।
( हूमिन )