13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान केंद्र सरकार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण पर जोर देगी और कुल 2 अरब युवान की पूंजी लगाकर 77 अवशेषों का जोर्णोद्धार करेगी तथा 9 संग्रहालयों का निर्माण शुरू करेगी।
चीनी सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो ने यह निर्णय लिया है कि भावी पाँच सालों के भीतर तिब्बत में पुरातत्व सर्वेक्षण परियोजनाएं शुरू करेगा जिनमें वनस्पतियों और जीव पुरातत्व प्रयोगशाला भी शामिल होंगे । साथ ही कुछ खंडहरों में भित्ति-चित्रों की मरम्मत की जाएगी । अभी तक देश के भीतरी इलाकों और प्रदेश के सांस्कृतिक अवशेष विभाग ने कुल 108 परियोजनाएं तय की हैं ।
चीनी सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो के प्रधान ल्यू यूजू ने कहा कि इधर के वर्षों में केंद्र सरकार ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण को अधिक सहायता प्रदान की है और भविष्य में सहायता का कार्य स्तर को उन्नत करने का प्रयास करेगा । साथ ही भीतरी इलाकों के हूनान, हूपेई, चच्यांग आदि प्रांत और चीनी सांस्कृतिक अवशेष अनुसंधानशाला आदि संस्थान भी तिब्बत के तय स्थलों के अवशेष संरक्षण में मदद देंगे ।
पेइचिंग के फॉरबिडन सिटी संग्रहालय के प्रधान के अनुसार संग्रहालय तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के चार मंदिरों में संग्रह, भित्ति चित्र और वास्तुकला का डिजिटल संरक्षण पूरा करेगा, नागरी प्रिफेक्चर में दस गुफा मंदिरों में सर्वेक्षण और डिजिटल संरक्षण करेगा और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सांस्कृतिक अवशेषों का संरक्षण डाटाबेस की स्थापना में मदद करेगा ।
( हूमिन )