रियो ओलंपिक के दौरान संघर्ष विराम की अपील
2016-07-30 16:35:50 cri
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 29 जुलाई को विभिन्न पक्षों से रियो ओलंपिक खेलों और पैरालिम्पिक्स के दौरान ओलंपिक संघर्ष विराम परंपरा का पालन करके पूरी दुनिया में सभी तरह के युद्ध रोकने की अपील की।
बान की मून ने कहा कि संघर्ष विराम से ओलंपिक खेलों के मूल्य यानी आदर, दोस्ती, एकता और समानता जाहिर होगी। उन्होंने कहा कि इस बार के ओलंपिक खेलों में पहली बार शरणार्थी एथलीट टीम की स्थापना की गई, जिससे मजबूरन अपने घर छोड़ने वाले एथलीट भी पदक के लिए लड़ सकते हैं। इसके जरिए दुनिया को याद दिलाया जाएगा कि शरणार्थी समस्या के मूल कारणों को हल करना चाहिए, और संघर्ष सबसे बड़ा कारण है।
(नीलम)