Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत:सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण के लिए 1.6 अरब युआन का अनुदान
    2016-07-29 10:40:32 cri

    12वीं पंचवर्षीय योजना(2011-2015) के दौरान तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण और संग्रहालयों के निर्माण के लिए कुल 1 अरब 60 करोड़ युआन की राशि लगाई गई है, जिसमें 11वीं पंचवर्षीय योजना(2006-2010) की तुलना में 180 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तिब्बत में सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण और मरम्मत की परियोजना 130 तक पहुंच गई, जो इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। इससे छिंगहाई तिब्बत पठार में इतिहास के अनुसंधान और तिब्बती संस्कृति के संरक्षण की गारंटी मिली है।

    चीनी राष्ट्रीय सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो के प्रमुख ल्यू यूचु के मुताबिक पिछले 20 वर्षों में केंद्र सरकार ने तिब्बत में सास्कृतिक अवशेषों के संरक्षण के लिए करीब 3 अरब युआन का अनुदान दिया। सांस्कृतिक अवशेषों को बचाने और जीर्णोद्धार करने वाली 300 से अधिक परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया गया। 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कुल 46 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण तय हुआ, जिनमें 26 परियोजनाओं का निर्माण पूरा हुआ और पाइच्युसी मंदिर समेत 20 सांस्कृतिक अवशेषों की संरक्षण परियोजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040