Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत की सहायता के लिए युवा कर्मचारी ल्हासा पहुंचे
    2016-07-28 10:41:42 cri

    चीनी केंद्र सरकारी विभागों, राजकीय संस्थाओं और केंद्रीय उद्यमों के 8वीं खेप के तिब्बत की सहायता करने वाले और छिंगहाई की सहायता करने वाले तीसरी खेप के युवा कर्मचारी 27 जुलाई को क्रमशः तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा और छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग के लिए पेइचिंग से रवाना हुए।

    इन 1813 युवा कर्मचारियों में अधिकतर चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित व्यक्ति हैं।

    गौरतलब है कि वर्ष 1994 में चीन की केंद्र सरकार ने तीसरा तिब्बत कार्य सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें तिब्बत की सहायता के लिए भीतरी इलाके से प्रशिक्षित कर्मचारियों को भेजने का फैसला लिया गया था। वर्ष 2010 में केंद्रीय सरकार के पांचवें तिब्बत कार्य सम्मेलन में छिंगहाई प्रांत में तिब्बती बहुल इलाकों को भी सहायता दिये जाने वाले क्षेत्रों में शामिल किया गया। पिछले 20 से अधिक वर्षों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और छिंगहाई के तिब्बती बहुल क्षेत्रों में काम के लिए कुल 6 हज़ार से अधिक श्रेष्ठ कर्मचारी भेजे गए हैं। उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों के साथ मिलकर स्थानीय आर्थिक और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने, सामाजिक सामंजस्य और स्थिरता को बनाए रखने और विभिन्न जातियों के बीच एकता को बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040