27 जुलाई को 2016 जी-20 युवा सम्मेलन (Y20) चीन के शांगहाई शहर में उद्घाटित हुआ। अखिल चीन युवा संघ के उपाध्यक्ष चो छांगख्वेई, शांगहाई नगर की सीपीपीसीसी कमेटी के उपाध्यक्ष श्वू यीपो, फूतान विश्वविद्यालय की पार्टी कमेटी के महा सचिव वेई श्याओफडं, फूतान विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल श्वू निंगशंग उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।
जी-20 के सदस्यों देशों, मेहमान देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 100 से ज्यादा युवा प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया, ये सब 18 से 30 साल की उम्र के युवा हैं।
सम्मेलन के दौरान Y20 के प्रतिनिधि गरीबी उन्नमूलन एवं समान विकास, सृजन विचारधारण एवं सृजन अभ्यास, सामाजिक निष्पक्षता एवं समान अधकार, हरा जीवन एवं अनवरत विकास, साझेदारी संबंध एवं वैश्विक आर्थिक प्रशासन आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे और जी 20 तैयारी कमेटी को विज्ञप्ति भी जारी करेंगे।
(श्याओयांग)