छठी पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय तिब्बत शास्त्र अनुसंधान संगोष्ठी अगस्त में होगी
2016-07-26 11:39:00 cri
छठी पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय तिब्बत शास्त्र अनुसंधान संगोष्ठी 2 से 4 अगस्त तक पेइचिंग में आयोजित होगी। 325 देशी विदेशी विद्वान और प्रेक्षक इसमें भाग लेंगे।
चीनी तिब्बत शास्त्र अध्ययन केंद्र के अनुसंधान कार्यालय के प्रमुख ली तछंग ने कहा कि वर्तमान संगोष्ठी का आयोजन चीनी तिब्बत शास्त्र अध्ययन केंद्र, तिब्बती सांस्कृतिक संरक्षण और विकास संघ और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सामाजिक विज्ञान अकादमी द्वारा समान रूप से किया जाता है। 308 शोधपत्र संगोष्ठी के लिए चयनित हुई हैं, जिनका विषय तिब्बत शास्त्र अध्ययन के हर जगत में शामिल है।
संगोष्ठी के दौरान चीनी तिब्बत शास्त्र अध्ययन केंद्र के तिब्बती संस्कृति संग्रहालय के जीवित बुद्ध पुनर्जन्म के बारे में प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।
(वनिता)