जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की ओर संयुक्त विज्ञप्ति
2016-07-25 15:38:54 cri
दो दिवसीय 2016 वार्षिक जी-20 समूह के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक चीन के छंग तु शहर में संपन्न हुई। इस दौरान संबंधित पक्षों ने वर्तमान वैश्विक आर्थिक स्थिति, "ठोस, सतत और संतुलित विकास ढांचा", अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना, निवेश और बुनियादी ढांचे, अंतर्राष्ट्रीय कर सहयोग, वित्तीय क्षेत्र में सुधार, हरित वित्त, जलवायु वित्त, आतंकवाद के वित्तपोषण समेत नौ मुख्य विषयों पर चर्चा की और इसके बारे में संयुक्त विज्ञप्ति जारी की।
यह जी-20 के हांग्जो शिखर सम्मेलन के शुरु होने से पहले आयोजित मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की अंतिम बैठक है। चीनी वित्त मंत्री ल्वो ची वेई और चीनी जन बैंक के गवर्नर च्यो श्याओ छ्वान ने संयुक्त रूप से इसकी अध्यक्षता की।
अंजली