तिब्बत में पौधों के बदले किसान को मिला ऋण
2016-07-20 12:58:01 cri
हाल ही में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जानांग काउंटी में एक किसान ने अपने पौधों को बैंक में जमा करवाया, इसके बदले उसे बैंक से 80 लाख युआन का ऋण मिला। वह इस ऋण से अपनी फ़सल क्षेत्र का विस्तार करने के साथ-साथ हरियाली परियोजना पर काम करेगा।
यह तिब्बत में पौधों के बदले ऋण मिलने का पहला मामला है। कुल राशि 80 लाख युआन है, ऋण की अवधि 1 साल है और ब्याज दर 2.35 प्रतिशत है। यह तिब्बत में एक महत्वपूर्ण वित्तीय उत्पाद अभिनव बन गया है। जिससे किसान अपने पौधों को बैंक में रखकर उसके एवज में पैसे ले सकेंगे।
(देव)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|