रियो ओलंपिक में रूस पर लग सकता है अस्थाई प्रतिबंध
2016-07-19 10:59:01 cri
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 18 जुलाई को लॉज़ेन में एक वक्तव्य जारी कर कहा कि वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिए रूस पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने विश्व एंटी डोपिंग संस्था के स्वतंत्र जांच दल द्वारा रूस के डोपिंग मामले की जांच रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद उक्त वक्तव्य जारी किया।
इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को विश्व एंटी डोपिंग संस्था की जांच रिपोर्ट मिली और इसमें प्रस्तुत ठोस आरोप विशेषकर रूस के खेल मंत्रालय पर लगाए गए आरोपों का अध्ययन किया जाएगा। वक्तव्य में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की कार्यकारी समिति 19 तारीख को फोन पर एक सभा बुलाकर इस मामले पर विचार-विमर्श करेगी और फैसला करेगी, जिनमें वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिए रूस पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने पर चर्चा भी होगी।
(वनिता)