दो दिवसीय जी-20 का व्यापार मंत्री सम्मेलन 9 जुलाई को चीन के शांगहाई में आयोजित हुआ। सम्मेलन के अध्यक्ष, चीन के वाणिज्य मंत्री कौ हुछेंग ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की।
कौ हुछेंग ने एक उद्घाटन वक्तव्य जारी कर कहा कि जी - 20 के सदस्य देशों के विदेशी व्यापार और कुल आर्थिक मात्रा दुनिया का 80 और 85 प्रतिशत बन चुका है। जी - 20 विश्व अर्थतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इधर के वर्षों में विश्व अर्थतंत्र की बहाली हो रही है। लेकिन अभी भी जटिल और गंभीर स्थिति बनी हुई है। जी - 20 एक संकट से निपटने वाले तंत्र से आर्थिक विकास बढ़ाने वाले मंच के रूप में बदल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने जी - 20 के नेतृत्व में संबंधित मुद्दों को हल करने और विश्व अर्थतंत्र में नई शक्ति का संचार करने की आशा की।
कौ हुछेंग ने कहा कि जी - 20 व्यापार मंत्री सम्मेलन के दौरान जी - 20 व्यापारी निवेश व्यवस्था के निर्माण को मज़बूत करने, बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का समर्थन करने, विश्व व्यापार का विकास बढ़ाने, और विश्व निवेश नीति के समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने के विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
देव