चीनी रेलवे जनरल कंपनी ने 30 जून को बताया कि इस साल 31 मई तक छिंगहाई-तिब्बत रेलवे के माध्यम से सुरक्षित तौर पर 11 करोड़ 50 लाख यात्रियों ने सफर किया और 44 करोड़ 80 लाख टन मालों का परिवहन हुआ।
छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग विश्व में समुद्री सतह से सबसे ऊंचे पठार पर गुज़रने वाली सबसे लंबी रेल लाइन है, जिसके निर्माण से विश्व रेलवे निर्माण के इतिहास में करिश्मा हुआ है। इस रेलवे को छिंगहाई प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न जातियों के लोग"सुख का स्वर्ग रास्ता"कहते हैं।
गौरतलब है कि छिंगहाई-तिब्बत रेलवे का प्रचालन पहली जुलाई वर्ष 2006 शुरु हुआ। पिछले दस सालों में यात्रियों को पहुंचाने की संख्या वर्ष 2006 की 64 लाख 82 हज़ार से वर्ष 2015 की 2 करोड़ 33 लाख 84 हज़ार तक पहुंच गई, जबकि परिवहन किए जाने वाले मालों की मात्रा वर्ष 2006 की 2 करोड़ 49 लाख 10 हज़ार टन से बढ़कर वर्ष 2015 में 4 करोड़ 40 लाख 49 हज़ार टन हो गई। इनकी सालाना वृद्धि दर अलग-लग तौर पर 15.3 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत रही।
(श्याओ थांग)