Web  hindi.cri.cn
    श्रीलंका ने की भविष्यवाणी, अनिश्चित आर्थिक स्थिति अगले 2 साल तक रहेगी
    2016-06-28 15:27:11 cri

    श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को भविष्यवाणी की कि श्रीलंका में ब्रिएग्जिट (Brexit) यानी ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकल जाने की वजह से अनिश्चित आर्थिक स्थिति कम से कम 2 साल तक रहेगी।

    श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिव विक्रमासिंघे को सौंपी गई ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि लिस्बन समझौते की धारा 50 के अनुसार यूके को ईयू छोड़ने में कम से कम 2 साल लगेंगे। अतः वैश्विक आर्थिक संकट जो शुरू हो चुका था, वो दो साल तक रहेगा।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप को होने वाला श्रीलंका का 40 प्रतिशत निर्यात यूके को होता है। ब्रिटेन की मुद्रा के गिरने से श्रीलंका इससे जरूर प्रभावित होगा।

    रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका को सामान्यीकृत प्रणाली (जीएसपी) से अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा। इस बीच, श्रीलंकाई प्रधानमंत्री ने सोमवार को घोषणा की कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकलने से अनिश्चित आर्थिक स्थिति पैदा हो जाने से श्रीलंका एशिया की तरफ रूख करेगा। श्रीलंका को दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में एशियाई देशों के साथ व्यापार संबंधों पर जोर देना होगा।

    (अखिल पाराशर)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040