Web  hindi.cri.cn
    सुरक्षा परिषद : लेबनान में हुए सिलसिलेवार आत्मघाती बम विस्फोट की कड़ी निंदा
    2016-06-28 15:04:30 cri

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 27 जून की रात को ब्यान जारी कर लेबनान के सीमांत कस्बे में हुए सिलसिलेवार आत्मघाती बम विस्फोट की कड़ी निंदा की।

    ब्यान में कहा गया कि इस प्रकार के आतंकी हमलावरों, संगठनात्मक व्यक्तियों और राशि समर्थकों को कानून के मुताबिक सज़ा दी जानी चाहिए। ब्यान ने विभिन्न देशों से अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के संबंधित निर्णय के मुताबिक लेबनान सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।

    ब्यान में बल देते हुए कहा गया कि आतंकवादी संगठन और व्यक्ति की राशि के स्रोत को रोका या समाप्त किया जाए। बयान में दोहराया गया कि कोई भी आतंकवादी कृत्य अपराधपूर्ण कार्रवाई है, जो धर्म, सभ्यता और अल्पसंख्यक जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

    यहां बता दें कि स्थानीय समय के अनुसार 27 जून की तड़के उत्तर पूर्वी लेबनान में सीरिया के सीमांत क्षेत्र स्थित अल-गा कस्बे में 4 आत्मघाती विस्फोट हुए, जिनसे 5 लोगों की मौत हुई और 15 घायल हुए। उसी दिन रात को अल-गा कस्बे में एक बार फिर सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए, जिससे 13 लोग घायल हुए। वर्तमान में किसी भी संगठन ने इन विस्फोट हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040