Web  hindi.cri.cn
    पिछले वर्ष चीन का वित्तीय क्षेत्र स्थिर रहा:चीनी केंद्रीय बैंक
    2016-06-28 13:56:44 cri

    चीनी पीपुल्स बैंक ने 27 जून को वर्ष 2016 चीन की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट का विचार है कि पिछले वर्ष चीन के वित्तीय क्षेत्र में सुधार गहन रूप से हुआ, वित्तीय स्तर उन्नत हुआ। साथ ही वित्तीय क्षेत्र में स्थिरता रही।

    रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष चीन की बैंकिंग संपत्तियों और देनदारियों का पैमाना बढ़ा, नीतिगत वित्तीय संस्थाओं के सुधार में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल हुई, ऋण जोखिम पर नियंत्रण किया गया।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वर्ष चीन में प्रतिभूति एवं वायदा उद्योग की संपत्ति का पैमाना व्यापक हुआ , बाजार में बुनियादी व्यवस्था का निर्माण आगे बढ़ा, पूंजी बाजार निरंतर खुला रहा। जबकि बीमा उद्योग की परिसंपत्तियों का निरंतर विस्तार हुआ और प्रीमियम आय में तेज़ इजाफा हुआ।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2016 और जटिल आर्थिक और वित्तीय स्थिति के मुकाबले के लिए निरंतर सकारात्मक वित्तीय नीति लागू की जानी चाहिए, ताकि और प्रभावी व न्यायपूर्ण आर्थिक और वित्तीय विकास किया जा सके।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040