Web  hindi.cri.cn
    जनमत के बाद देश में कायम हो एकताः कैमरन
    2016-06-28 10:58:01 cri

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 27 जून को ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद प्रथम मंत्रिमंडल की बैठक बुलायी। बैठक में कैमरन ने कहा कि अब सरकार का एक बुनियादी कर्तव्य है, यानी जनमत के बाद देश की एकता सुनिश्चित किया जाना।

    मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैमरन ने संसद के निचले सदन में कहा कि ब्रिटिश जनता के निर्णय का सम्मान किया जाना चाहिए। हालांकि ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से अलग होने का निर्णय लिया, फिर भी ब्रिटेन इस वजह से यूरोप और अन्य देशों से दूर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्यों ने एक नयी संस्था की स्थापना करके यूरोपीय संघ के अलग होने से संबंधी कार्यों का निपटारा करने पर सहमति दी।

    जानकारी के अनुसार लंदन शहर के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन नये प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040