Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी के विशेष दूत से मुलाकात की
    2016-06-27 18:28:55 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 27 जून को पेइचिंग में क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पहले सचिव राउल कास्त्रो के विशेष दूत, क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, राष्ट्रीय मामला समिति के उपाध्यक्ष सल्वाडोर वाल्देस मेसा से मुलाकात की।

    शी चिनफिंग ने क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी के 7वें पूर्णाधिवेशन के सफल आयोजन और इस दौरान पार्टी के नए सत्र के नेतागण चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम क्यूबा में क्रांतिकारी विजय की प्राप्ति के बाद से लेकर अब तक 50 से अधिक सालों में क्यूबा द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर खुश हैं। विश्वास है कि राउल कास्त्रो की प्रधानता वाली क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के नेतृत्व में क्यूबाई जनता समाजवादी क्रांतिकारी और निर्माण कार्य में और बड़ी कामयाबी हासिल कर सकेगी।

    शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और क्यूबा के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले 50 से अधिक वर्षों में दोनों देशों का संबंध अंतरराष्ट्रीय स्थिति में परिवर्तन की कसौटी पर खरा उतरता है। मैं राष्ट्राध्यक्ष राउल कास्त्रो के साथ मिलकर चीन-क्यूबा संबंध के विकास के लिए नया ब्लूप्रिंट बनाने को तैयार हूँ। आशा है कि दोनों देश मित्रता को मज़बूत करेंगे, दृढ़ता के साथ आपसी लाभ और समान जीत वाले सहयोग करेंगे और सुधार व विकास का दृढ़ साझेदार बनेंगे, ताकि चीन-क्यूबा संबंध उच्च स्तर पर जारी हो सके।

    वाल्देस ने कहा कि क्यूबा क्यूबा-चीन मैत्री को मूल्यवान समझता है। आशा है कि दोनों देश पार्टियों और देशों के प्रशासन के अनुभवों के आदान-प्रदान और विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग को मज़बूत करेंगे, ताकि दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040