चीन और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की चीलोंग कांउटी में चीलोंग बंदरगाह में पन बिजली घर की मरम्मत हो चुकी है। इस तरह दो बिजली जेनरेटरों का औपचारिक तौर पर काम शुरू हुआ। जिससे चिलोंग बंदरगाह और चिलोंग कस्बे में बिजली की सप्लाई सामान्य हो गई। यह चीलोंग बंदरगाह के निर्माण, खुलेपन के विस्तार, चिलोंग कांउटी में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, भूकंप के बाद पुनर्निर्माण जैसे क्षेत्रों के लिए बिजली पहुंचाएगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 25 अप्रैल को नेपाल में जबरदस्त भूकंप आया। इससे चिलोंग बंदरगाह के पन बिजली घर को नुकसान पहुंचा। वर्तमान में दो बिजली जेनरेटरों के माध्यम से चिलोंग कांउटी के शहर, त्सोंगका कस्बे और चिलोंग कस्बे समेत 25 गांवों में 2738 परिवारों के 10 हज़ार से अधिक लोगों को बिजली उपलब्ध हो सकी है।
(श्याओ थांग)