Web  hindi.cri.cn
    चीन और दक्षिण एशियाई देश अच्छे पड़ोसी हैं
    2016-06-12 19:13:15 cri

    चीनी उप प्रधान मंत्री वांग यांग ने 12 जून को चीन के ख्वनमिंग में आयोजित चौथे चीन-दक्षिण एशिया एक्सप्रो के उद्घाटन समारोह में कहा कि चीन दक्षिण एशियाई देशों का प्रमुख व्यापारिक साझेदार और अहम विदेशी पूंजी का स्रोत स्थल है। पिछले वर्षों में खास तौर पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा एक पट्टी एक मार्ग के आह्वान के बाद चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है। तथ्यों से साबित हुआ है कि चीन और दक्षिण एशियाई देश अच्छे पड़ोसी हैं और आपसी लाभ और समान उद्देश्य वाले अच्छे मित्र भी हैं।

    वांग यांग ने जोर दिया कि पिछले साल चीन और दक्षिण एशियाई देशों की आर्थिक वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत थी, जो विश्व अर्थतंत्र में सबसे ध्यानाजनक क्षेत्र है। चीन दक्षिण एशियाई देशों के साथ कस्टम और ई-इकॉनमिक्स के क्षेत्रों के सहयोग को प्रगाढ़ बनाना चाहता है, स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र के निर्माण को तेज़ करना चाहता है और दक्षिण एशियाई देशों से और ज्यादा उत्पादों का आयात करना चाहता है। साथ ही चीन चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे और बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे के निर्माण को गति देगा।

    मालदीव के संसद अध्यक्ष, नेपाल के उप राष्ट्रपति, वियतमान, कंबोडिया और लाओस के उप प्रधानमंत्री और दक्षेस के महासचिव आदि ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण भी दिया। (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040