Web  hindi.cri.cn
    उ.कोरिया ने की ओबामा के बयान की आलोचना
    2016-05-29 16:12:56 cri

    उत्तर कोरिया की केंद्रीय समाचार एजेंसी द्वारा 29 मई को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक दिन पहले संवाददताओं के प्रश्नों के उत्तर में इस बात के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की कि उन्होंने जी-7 देशों के जापान में आयोजित शिखर सम्मेलन में उत्तर कोरिया के बारे में गलत बयान दिया। प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि जब तक साम्राज्वाद का परमाणु खतरा बना रहता है, तब तक उत्तर कोरिया आत्मरक्षा के लिए परमाणु सशस्त्र शक्ति को अधिक मजबूत करता रहेगा।

    इस प्रवक्ता के अनुसार ओबामा ने कहा था कि उत्तर कोरिया परमाणु मुक्त दुनिया की स्थापना में सब से बड़ी बाधा है और उसकी परमाणु मिसाइल-योजना इस क्षेत्र और अमेरिका तथा दुनिया के बाकी देशों को खतरा है। प्रवक्ता ने कहा कि ओबामा का यह बयान उत्तर कोरिया पर लांछन लगाने और प्रहार करने जैसा है। उनकी कथित परमाणु मुक्त दुनिया संबंधी परिकल्पना का मकसद अमेरिका के ही परमाणु युद्ध संबंधी तौर-तरीके सशक्त करने के साथ-साथ दूसरे देशों की सैन्य शक्तियों को कमजोर बनाना है।

    प्रवक्ता ने कहा कि अगर अमेरिका सच में दुनिया को परमाणु रहिन बनाने का ख्याल रखता है, तो उसे दूसरे देशों एवं राष्ट्रों के खिलाफ़ धौंस-धमकियां देनी बन्द करनी चाहिए।

    प्रवक्ता ने दोरहाया कि उत्तर कोरिया अपना यह रूख कब से ही साफ़ तौर पर प्रकट कर चुका है कि वह एक जिम्मेदाराना परमाणु संपन्न देश के नाते न्यूक्लियर अप्रसार संधि के अमलीकरण में ईमानदारी से अपने कर्तव्य निभाएगा और दुनिया को परमाणु मुक्त बनाने में सकारात्मक कोशिश करेगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040