Web  hindi.cri.cn
    लंदन ओलंपिक के 23 खिलाड़ी डोपिंग टेस्ट में फ़ेल
    2016-05-28 15:55:55 cri

    अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने 27 मई को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लंदन ओलंपिक में भाग ले चुके 23 खिलाड़ी डोपिंग की पुनःजांच में पास नहीं हुए।

    विज्ञप्ति के अनुसार संबंधित सूचना के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने गत वर्ष के अगस्त से लंदन ओलंपिक में भाग ले चुके 265 खिलाड़ियों पर डोपिंग की पुनःजांच की गयी, वे खिलाड़ी शायद रियो ओलंपिक में भी भाग लेंगे। परिणाम से यह जाहिर हुआ है कि छह देशों या क्षेत्रों के 23 खिलाड़ी इस जांच में पास नहीं हुए। पुनःजांच जारी रहेगी, और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी आगामी कई हफ्तों में ज्यादा परिणाम जारी करेगी।

    अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने 27 मई को स्पष्ट रूप से कहा कि डोपिंग विरोधी संधि का उल्लंघन करने वाले सभी खिलाड़ी ओलंपिक में भाग नहीं पाएंगे। कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि पुनःजांच से डोपिंग के विरोध पर हमारा संकल्प हासिल हुआ है। हमें आशा है कि नियम का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक से बाहर किया जाएगा।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040