Web  hindi.cri.cn
शांगहाई सहयोग संगठन के विकास में ताशकन्द सम्मेलन की अहम भूमिका
2016-05-25 13:55:21 cri

24 मई को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शांगहाई सहयोग संगठन के ताशकन्द विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लेने के बाद संवाददाताओं को सम्मेलन की उपलब्धियों के बारे में बताया।

वांग यी ने कहा कि अगले महीने शांगहाई सहयोग संगठन की स्थापना की 15वीं वर्षगांठ का शिखर सम्मेलन ताशकन्द में आयोजित होगा। विभिन्न पक्षों की समान कोशिशों में इस बार के विदेश मंत्री सम्मेलन में सफलता हासिल हुई, जिससे अगले महीने के शिखर सम्मेलन के लिए तैयारी की गई। विदेश मंत्रियों ने 9 प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए और ताशकन्द घोषणा पत्र समेत दस्तावेजों के मसौदे भी पारित किए। वर्तमान तैयारी स्थिति को देखा जाए, तो अगले महिने के ताशकन्द शिखर सम्मेलन में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त होगी, जिससे शांगहाई सहयोग संगठन के विकास की प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका निभाई जाएगी।

वागं यी ने कहा कि विदेश मंत्री सम्मेलन में इस संगठन की स्थापना की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर आपसी राजनीतिक विश्वास, संपर्क, सुरक्षा सहयोग, व्यापार और पूंजी निवेश की सुविधा को आगे बढाने पर सहमत हुए, ताकि सदस्यों को समान स्थिरता, विकास और समृद्धि मिल सके।

वांग यी ने कहा कि विदेश मंत्री सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान द्वारा इस संगठनों में शामिल होने के कर्तवय के मेमोरंडम को पारित किया गया और ताशकन्द शिखर सम्मेलन को इस के हस्ताक्षर का अनुमोदन दिया गया, जिससे इस संगठन में शामिल होने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है।

(वनिता)

1 2
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040