Web  hindi.cri.cn
"माओथाई" चीन की राष्ट्रीय शराब
2016-05-15 16:51:45 cri

दूसरी ओर चीन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में माओथाई के निर्यात की संभावनाएं भी तलाश रहा है। हाल के वर्षों में चीन में माओथाई बनाने वाली क्वोचोउ माओथाई कंपनी ने अपने बिजनेस को ग्लोबल मार्किट में फैलाने और एक अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाने की दिशा में कदम उठाया है। यह कंपनी एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में बिक्री आऊटलेट्स खुलने की बात को लेकर काफी उत्साहित नजर आती है, क्योंकि इससे उनका निर्यात बढ़ेगा। यही कारण है कि दुनिया के कई देशों के शीर्ष नेताओं और प्रभावशाली अधिकारियों को इसके स्वाद के बारे में पता है।

वर्ष 1915 में माओथाई को सैनफ्रांसिस्को में आयोजित पनामा पेसिफिक इंटरनेशनल एक्सपोज़िशन में गोल्ड मेडल मिला। इससे चीन में माओथाई पर लोगों का गर्व और बढ़ा। कहा जाता है कि उस प्रदर्शनी में चीन के प्रतिनिधि ने नाटकीय ढंग से माओथाई गिरा दी ताकि उसकी खुशबू फैल सके। नतीजतन आयोजन के जजों ने इसकी जांच की और पाया कि एक्स्पो में आई सभी शराबों में माओथाई सबसे बेहतरीन थी।

विदेशियों की नजर में माओथाई न केवल एक पेय पदार्थ है, बल्कि ऐसा कुछ है जो चीन का इतिहास दर्शाता है और राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है। क्वोचो प्रांत में काफी दिन बिताने के बाद, मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि चीन के इस राष्ट्रीय पेय ने चीनी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है।

लेखक • अखिल पाराशर

1 2 3 4 5
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040