तिब्बत की तिंगछिंग काऊंटी में 5.5 तीव्रता वाला भूकंप आया
2016-05-11 18:23:09 cri
चीनी भूकंप वेबसाइट के आकड़ों से पता चला है कि 11 मई को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर तिब्बत के क्वामडू शहर की तिंगछिंग काऊंटी में 5.5 तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकम्प में लोगों की हताहती हुई और सड़क प्रभावित हुई।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूकंप ब्यूरो के प्रभारी ने परिचय देते हुए कहा कि मौजूदा भूकंप का उद्रम स्थल तिंगछिंग काऊंटी के काटा गांव में हुआ। तिंगछिंग के निवासियों के मुताबिक भूकंप आने के दौरान बहुत सारे झटके महसूस किये गये।
अभी काटा गांव की सरकार ने वहां पर एक राहत दल भेजा है। घटना स्थल की ठोस जानकारी ली जा रही है। (रूपा)