चीन भूकंप नेटवर्क के मापन के अनुसार 8 मई की शाम को 6 बजकर 13 मिनट पर तिब्बत स्वायत प्रदेश के नाछ्यु प्रिफेक्चर के नीमा कस्बे में रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप की गहराई 6 हजार मीटर थी। नीमा कस्बे से मिली खबर के अनुसार भूकंप में कोई हताहत नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार इस बार का भूकंप नीमा कस्बे के रोंगमा गांव में हुआ। भूकंप प्रभावित क्षेत्र इस गांव के केंद्र से 90 किलोमीटर दूर है, इसलिए भूकंप के दौरान इस गांव में रहने वाले लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। भूकंप के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की रोंगमा गांव कमेटी के अध्यक्ष चायांग बिएच्यो ने संबंधित विभागों से इस क्षेत्र में स्थित वनों के संरक्षण स्टेशन के कर्मचारियों से संपर्क करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि भूकंप के दौरान वनों के संरक्षण स्टेशन के कर्मचारियों को भूकंप के झटके महसूस हुए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
(वनिता)