Web  hindi.cri.cn
    उत्तर कोरिया ने एक बार फिर किया मिसाइल परीक्षण, पर विफल रहा
    2016-04-29 15:02:22 cri
    योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने 28 अप्रैल को दक्षिण कोरियाई सैन्य पक्ष की खबर के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया ने उसी दिन शाम को एक बार फिर"मुसुडान"मध्यम-दूरी बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, लेकिन परीक्षण विफल रहा।

    द. कोरियाई सैन्य पक्ष की खबर के मुताबिक सियोल के समयानुसार 28 अप्रैल शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उ. कोरिया ने गांग्वोन-डो और वोन्सा क्षेत्र में"मुसुडान"मध्यम-दूरी बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। लेकिन परीक्षण के थोड़ी देर बाद मिसाइल गिर गया।

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने 28 अप्रैल को कहा कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल का परीक्षण किया, यह एक चिंताजनक बात है। संयुक्त राष्ट्र ने उ. कोरिया से उत्तेजित कार्रवाई बंद करके अपने अंतरारष्ट्रीय उत्तरदायित्व का पालन करने का आग्रह किया।

    यूएन सुरक्षा परिषद ने उसी दिन अस्थाई तौर पर कार्यसूचि में फेरबदल कर उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण मामले पर बंद द्वार विचार-विमर्श किया।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040